नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम जानेंगे कि Surge Protection Device(SPD) क्या है?, Surge Voltage किसे कहते है?, Surge Voltage कहां से आता है?, Surge Protection Device(SPD) कितने प्रकार की होती है?, Surge Protection Device(SPD) पर लिखी रेटिंग का मतलब क्या होता है?, Surge Protection Device(SPD) हमारे इक्विपमेंट को कैसे बचाता है? चलिए सबसे पहले जानते है- Surge Protection Device क्या है?
Surge Protection Device क्या है?
दोस्तों जिस प्रकार अधिक करंट से प्रॉटेक्शन के लिए हम MCB या फ्यूज का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार अधिक वोल्टेज से प्रॉटेक्शन के लिए हम SPD का इस्तेमाल करते हैं। अगर हम अधिक वोल्टेज से अपने equipment को प्रोटेक्ट नहीं करेंगे तो वह ख़राब हो सकते हैं।
SPD एक सर्ज प्रोटेक्शन डिवाइस (Surge Protection Device) होता है जोकि एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो हमारे इलेक्ट्रिकल equipment को surge voltage से बचाता है। यह मेटल ऑक्साइड बैरिस्टर (metal oxide varistor) से बना होता है।
दोस्तों अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा की ये Surge Voltage क्या होता है चलिए ये भी जान लेते हैं, –
Surge Voltage किसे कहते है?
जब बहुत ही कम समय के लिए कहीं से अचानक बहुत ज्यादा मात्रा में Voltage आने लगता है तो उस प्रकार के Voltage को Surge Voltage कहते हैं। surge वोल्टेज ज्यादा देर के लिए नहीं होता है बहुत ही कम समय के लिए आता है 1 से 30 माइक्रोसेकेंड्स के लिए।
Surge Protection Device(SPD) कितने प्रकार की होती है?
DC Supply और AC Supply यूज़ करने के आधार पर SPD दो प्रकार की होती है,- 1. AC SPD और 2. DC SPD
- AC Surge Protection Device:- इसका यूज AC से चलने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरण की सुरक्षा के लिए किया जाता है। यदि कभी AC Surge Voltage आता है, तो यह AC SPD हमारे AC उपकरण को सुरक्षा प्रदान करती है। जैसे- सोलर में ACDB (अल्टरनेटिंग करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) में इसका इस्तेमाल होता है।
- DC Surge Protection Device:- इसका यूज DC से चलने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरण की सुरक्षा के लिए किया जाता है। यदि कभी DC Surge Voltage आता है, तो यह DC SPD हमारे DC उपकरण को सुरक्षा प्रदान करती है। जैसे- सोलर में DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) में इसका इस्तेमाल होता है।
Surge Voltage कहां से आता है?
जब बारिश के मौसम में अकाश में अचानक से बिजली चमकती है तब इसी लाइटनिंग (आकाशीय बिजली) के कारण हमारी इलेक्ट्रिसिटी की मेंस लाइन में अचानक से वोल्टेज बहुत तेजी के साथ बढ़ जाता है जिसे surge voltage कहते हैं। इस surge voltage के कारण इलेक्ट्रिकल equipment जल जाते हैं।
इस surge voltage से हमें अपने equipment’s को कैसे बचाना है इसके दो तरीके हैं-
1. Lightning Arrester.
2 . Surge Protection Device(SPD).
ऐसा नहीं है कि सिर्फ लाइटनिंग से ही surge voltage आता है। कभी-कभी हमारे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से भी अचानक surge voltage आ जाता है।
Surge Protection Device पर लिखी रेटिंग का मतलब क्या होता है?
दोस्तों आपने Surge Protection Device पर लिखित रेटिंग देखी होगी। Surge Protection Device पर कुछ निम्न प्रकार आपने रेटिंग लिखी हुई देखी होगी।
Uc-385
Up-1.8KV
In-20KA
Imax-40KA
दोस्तों हम इन्हीं SPD रेटिंग के बारे में जानेंगे इनका क्या मतलब होता है?
1) Uc [Critical Voltage or Operating Voltage]:- माना Uc 385V लिखी है, इसका मतलब होता है कि यह 385V से कम या बराबर होने पर तो वर्किंग में रहेगी। पर जैसे ही surge voltage आती है, मतलब Line voltage 385V से अधिक होती है, तो SPD, 385V से अधिक वोल्टेज को ground में earth कर देगी।
2) Up(Peak Voltage or Shorting Voltage ):- यह SPD के peak voltage को शो (Show) करता है। मतलब मैक्सिमम वोल्टेज को।माना Up 385V लिखी है। इसका मतलब होता है कि यह SPD ज्यादा से ज्यादा (Maximum) 1.8KV की वोल्टेज को सहन कर सकती है जैसे ही वोल्टेज 1.8KV से अधिक होता है तो वैसे ही SPD शॉर्ट हो जाएगी, मतलब खराब हो जाएगी और मेंस लाइंस को बंद कर देगी।
3) In [Normal Current]:– माना Uc 20KA लिखी है, इसका मतलब होता है कि अगर यह 20KA से कम या बराबर होने पर तो वर्किंग में रहेगी। पर जैसे ही Current 20KA से अधिक होती है, तो SPD 20KA से अधिक Current को ground में earth कर देगी।
4) Imax [Maximum Current or Shorting Current]:- यह SPD के मैक्सिमम करंट को शो करता है। माना Imax 40KA लिखी है। इसका मतलब होता है कि यह SPD ज्यादा से ज्यादा (Maximum) 40KA की करंट को सहन कर सकती है जैसे ही करंट 40KA से अधिक होती है तो वैसे ही SPD शॉर्ट हो जाएगी, मतलब खराब हो जाएगी और मेंस लाइंस को बंद कर देगी।
SPD हमारे इक्विपमेंट को कैसे बचाता है?
अगर SPD में उसकी ऑपरेटिंग वोल्टेज (Uc) या ऑपरेटिंग करंट(In) से ज्यादा का surge वोल्टेज या surge करंट आता है तो वह उसे ग्राउंड कर देता है। पर यदि surge voltage या surge current SPD की रेटिंग की peak voltage(Up) या maximum current(Imax) रेटिंग से ज्यादा होती है तो SPD जल जाती है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस ब्लॉग में SPD क्या है?, Surge Voltage किसे कहते है?, SPD कितने प्रकार की होती है?, Surge Voltage कहां से आता है?, SPD पर लिखी रेटिंग का मतलब क्या होता है? SPD हमारे इक्विपमेंट को कैसे बचाता है?
अगर SPD के बारे में और कुछ सवाल हैं, तो कमेंट करके जरूर बताएं। मैं आपके कमेंट का जवाब 1 से 2 दिन में जरूर दूंगा।
दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें
धन्यवाद
नीचे दिए गए अन्य पोस्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं–
सोलर माइक्रो इनवर्टर किसे कहते हैं?
मार्किट में सोलर पैनल कितने प्रकार के पाए जाते है?
“Dcdb” & “Acdb” earthing should be separate/coman?
DCDB and ACDB Eathing should be Separate.