नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों आज हम सीखेंगे सोलर माइक्रो इनवर्टर(Micro Inverter) किसे कहते हैं?, सोलर माइक्रो इन्वर्टर लगाने के फायदे और नुकशान क्या-क्या हैं ? चलिए शुरू करते हैं, सबसे पहले जानते हैं- सोलर माइक्रो इनवर्टर(Micro Inverter) किसे कहते हैं?
सोलर माइक्रो इनवर्टर(Micro Inverter) किसे कहते हैं?
माइक्रो इनवर्टर पूरी तरह से सॉफ्टवेयर और सेमीकंडक्टर से मिलकर बना हुआ है।
माइक्रो इन्वर्टर(Micro Inverter), स्टिंग इन्वर्टर(String Inverter) की तरह ही होता है, लेकिन इस इन्वर्टर का साइज, स्ट्रिंग इन्वर्टर(String Inverter) की तुलना में बहुत छोटा होता है इसलिए इसे माइक्रो इन्वर्टर(Micro Inverter) कहते हैं।
माइक्रो इन्वर्टर (Micro Inverter) स्ट्रिंग इन्वर्टर(String Inverter) की तरह ही सोलर पैनल द्वारा बनाए गए DC सप्लाई(supply) को AC सप्लाई(supply) में कन्वर्ट(convert) करके घर के लिए उपयोग करने योग्य बिजली बनाकर देता है।
सोलर माइक्रो इन्वर्टर(Micro Inverter) हमें पैनल लेवल पर ही AC सप्लाई(supply) दे देता है, मतलब यह सोलर माइक्रो इन्वर्टर(Micro Inverter) पैनल के साथ ही लगता है जिससे हमें वही से AC सप्लाई मिलने लगती है, जबकि दूसरे इन्वर्टर में जो स्ट्रिंग वाले इन्वर्टर होते हैं। हमें कई पैनल की String बनाकर स्ट्रिंग इन्वर्टर(String Inverter) तक ले जाना होता है, तब जाकर स्ट्रिंग इन्वर्टर(String Inverter) से हमें AC सप्लाई(supply) मिलती है।
माइक्रो इन्वर्टर लगाने के फायदे और नुकशान क्या-क्या हैं ?
दोस्त अभी तक हमने जाना सोलर माइक्रो इनवर्टर क्या होते हैं अब हम जानेंगे सोलर माइक्रो इनवर्टर के फायदे और नुकसान के बारे में चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले जाते हैं, सोलर माइक्रो इनवर्टर फायदे के बारे में
सोलर माइक्रो इनवर्टर के फायदे –
- आसान इंस्टालेशन(easy installation):- माइक्रो इनवर्टर का पहला फायदा यह है कि इसका इंस्टॉलेशन बहुत आसान होता है इसे कोई भी अनप्रोफेशनल व्यक्ति भी आसानी से इंस्टॉल कर सकता है।
- भविष्य अनुकूल(future friendly):- इसका मतलब होता है कि यदि हमारे पास माइक्रो इनवर्टर लगा हुआ कोई पावर प्लांट है। भविष्य में मुझे और भी जरूरत है बिजली की रिक्वायरमेंट तो उसके लिए मुझे और पावर प्लांट में पैनल लगाने हैं तो इसकी मदद से हम बहुत आसानी से लगा सकते हैं। जबकि स्टिंग इनवर्टर में ऐसा नहीं होता है उसमें आपको पूरा का पूरा इनवर्टर चेंज करना पड़ जाता है।
- कम DC लॉस(low DC loss):- क्योंकि यह माइक्रो इनवर्टर पैनल के पास ही लग जाता है, जिसके कारण हमारे DC लॉसेज कम हो जाते हैं। मतलब माइक्रो इनवर्टर में डीसी टू एसी कन्वर्ट पैनल लेवल पर ही हो जाता है, जिसके कारण हमारे डीसी लॉसेस ना के बराबर होता है।
- हर एक पैनल की मॉनिटरिंग(Monitoring of each panel):- माइक्रो इनवर्टर हर एक पैनल पर लगता है, जिसके कारण हम हर एक पैनल की मॉनिटरिंग कर सकते हैं। मतलब हर एक पैनल की जनरेशन देख सकते हैं कि हर एक पैनल ने कितनी कितनी जनरेशन की है। और हमारे किसी भी पैनल में कोई भी परेशानी होती है तो हम बहुत आसानी से पहचान सकते हैं।
- न्यूनतम रखरखाव हानि(minimum maintenance loss):- इसमें एक ख़राब पैनल या माइक्रो इन्वर्टर दूसरे पेनल्स के प्रोडक्शन को प्रभावित नहीं करता है, क्योंकि हर एक पैनल हर एक माइक्रो इनवर्टर से लगा होता है जिसके कारण हर एक पैनल एक अलग सिस्टम की तरह काम करता है। यदि कोई पैनल या माइक्रो इन्वर्टर खराब भी हो जाता है तो हम उसे इंडिविजुअली आसानी से ठीक कर सकते हैं या रिप्लेस कर सकते हैं। इससे और किसी पैनल या इनवर्टर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- नो एयर-कूलिंग(No air-cooling):- ये बहुत छोटे इनवर्टर होते हैं जो सोलर पैनल के पिछले हिस्से में फिट हो सकते हैं। इसके आकार के कारण, स्ट्रिंग इन्वर्टर की तरह अलग से कूलिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। तो गर्मी के रूप में कम नुकसान।
यह थे माइक्रो इन्वर्टर के फायदे के बारे में अब जान लेते हैं। इनके नुकसान क्या है चलिए जानते हैं-
सोलर माइक्रो इनवर्टर के नुकसान –
- शुरुआती लागत महंगी(Initial cost expensive):- इसका पहला नुकसान यह है कि यह बहुत महंगे होते हैं पर इनकी अधिक फीचर्स के कारण यह महंगा भी हमें सस्ता पड़ सकता है।
- एक्स्ट्रा मॉनिटरिंग डिवाइस(Extra monitoring device):- सभी पैनल्स को ऑनलाइन देखने के लिए हमें एक एक्स्ट्रा मॉनिटरिंग डिवाइस की जरूरत पड़ती है जिसका अलग से कीमत बढ़ जाता है। यह डिवाइस सभी माइक्रो इनवर्टर से कम्युनिकेट करके माइक्रो इन्वर्टर की जनरेशन आदि की जानकारी देता है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस ब्लॉग में सोलर माइक्रो इनवर्टर(Micro Inverter) किसे कहते हैं?, माइक्रो इन्वर्टर लगाने के फायदे और नुकशान क्या-क्या हैं ? इन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा।
अगर सोलर माइक्रो इनवर्टर(Micro Inverter) के बारे में और कुछ सवाल हैं, तो कमेंट करके जरूर बताएं। मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा।
दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें
धन्यवाद
नीचे दिए गए अन्य पोस्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं–
SURGE PROTECTION DEVICE क्या है? | SPD क्या है?
मार्किट में सोलर पैनल कितने प्रकार के पाए जाते है?
आपकी समझाने की भाषा बहुत ही अच्छी है आपके व्लाग के लिए धन्यवाद आप इसी तरह व्लाग लिखते रहिए और हमारा ज्ञानवर्धन करते रहिए।