नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों आज हम जानेंगे कि घर में कौन सी MCB लगाएं और किस टाइप की MCB कहाँ लगायी जाती है ? तो चलिए शुरू करते हैं बिना समय को बर्बाद किये :-
सामान्य रूप से मार्केट में पांच प्रकार की MCB के टाइप होते हैं, चलिए जानते हैं इनका कहाँ इस्तेमाल किया जाता है?
B-type MCB:-
यह MCB घर के लोड के लिए बनी होती है हमें घर के लिए B-टाइप की MCB को यूज करना चाहिए।
यहां B का मतलब है MCB के ट्रिपिंग टाइम से है, यदि MCB की रेटिंग से 3 से 5 गुना ज्यादा का करंट MCB से फ्लो होता है तो इस B-टाइप MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 13 सेकंड का समय लगेगा।
उदाहरण के लिए:- माना B10 की MCB है यदि इस MCB से 30 से 50 एंपियर करंट फ्लो होगा तो MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 13 सेकंड का समय लगेगा।
C-type MCB:-
यह इंडक्टिव लोड के लिए बनी होती है, मतलब मोटर के अंदर MCB कनेक्ट करने के लिए C-टाइप की MCB लगानी चाहिए यदि घर के लिए C -टाइप की MCB नहीं मिलती है तो हम C-टाइप की MCB लगा सकते हैं।
अब यहां C का मतलब भी MCB के ट्रिपिंग टाइम से है, यदि MCB की रेटिंग से 5 से 10 गुना ज्यादा का करंट MCB से फ्लो होता है तो इस C-टाइप MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 5 सेकंड का समय लगेगा।
उदाहरण के लिए:- माना C10 की MCB है यदि इस MCB से 50 से 100 एंपियर करंट फ्लो होगा तो MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 5 सेकंड का समय लगेगा।
D-type MCB:-
इस टाइप की MCB का उपयोग मुख्य रूप से वेल्डिंग मशीन में होता है।
अब यहां D का मतलब भी MCB के ट्रिपिंग टाइम से है, यदि MCB की रेटिंग से 10 से 20 गुना ज्यादा का करंट MCB से फ्लो होता है तो इस D-टाइप MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 3 सेकंड का समय लगेगा।
उदाहरण के लिए:- माना D10 की MCB है यदि इस MCB से 100 से 200 एंपियर करंट फ्लो होगा तो MCB को ट्रिप होने में 0.04 सेकंड से 3 सेकंड का समय लगेगा।
K-type MCB:-
यह MCB बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है क्योंकि इस MCB की करंट रेटिंग से थोड़ा भी ज्यादा करंट फ्लो होता है तो यह MCB तुरंत मिली सेकण्ड्स में ट्रिप होती है।
यदि MCB की रेटिंग से 8 से 10 गुना ज्यादा का करंट MCB से फ्लो होता है तो इस K-टाइप MCB को ट्रिप होने में 1 मिली सेकंड का समय लगेगा। इसलिए यह MCB सेंसिटिव होती है।
Z-type MCB:-
यह MCB Z-टाइप की MCB से भी ज्यादा सेंसिटिव होती है क्योंकि इस MCB की करंट रेटिंग से 2 से 3 गुना ज्यादा करंट फ्लो होता है तो यह Z-टाइप MCB तुरंत 1 मिली सेकंड में ट्रिप हो जाएगी।
तो इसी कारण से इन दोनों K-टाइप और Z-टाइप MCB का उपयोग घरों में और मोटरों के लिए यूज नहीं किया जाता है। तो इनका इस्तेमाल कहां किया जाता है?
इन MCB को हमारे सेमीकंडक्टर डिवाइसेज, ट्रांजिस्टर या चार्ज कंट्रोलर सिस्टम उन सभी के अंदर हम K-टाइप Z-टाइप MCB का इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से जान गए होंगे कि घर में कौन सी MCB लगाएं और किस टाइप की MCB कहाँ लगायी जाती है ?
दोस्तों अगर आपका इस ब्लॉग या किसी और ब्लॉग से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। मुझे बहुत ख़ुशी होगी आपके प्रश्न का उत्त्तर देने में।
दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें
धन्यवाद
नीचे दिए गए अन्य पोस्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं–
SURGE PROTECTION DEVICE क्या है? | SPD क्या है?
सोलर माइक्रो इनवर्टर किसे कहते हैं?
Pingback: सोलर माइक्रो इनवर्टर किसे कहते हैं?