Who We Are?
ABOUT OUR COMPANY
Gupta Solar: From Vision to Reality
Gupta Solar – A dream that is now a reality
Gupta Solar was founded by Mr. Pankaj Gupta in January 2019, with a mission to make solar energy accessible and affordable for everyone. At that time, there was no registered company, no large infrastructure — just a strong vision and a deep commitment to hard work.
In the early days, we started with small-scale Solar I&C (Installation & Commissioning) projects without any official company registration. Despite limited resources, we earned our customers’ trust and gradually began to establish a solid reputation in the solar sector.
As our experience and customer base grew, we took the next step in February 2022 by registering a proprietorship firm under the name “Gupta Solar”, along with obtaining GST and MSME certifications. This allowed us to organize and professionalize our I&C operations more effectively.
In November 2024, we took a major leap forward by registering “Gupta Solar Solutions Pvt. Ltd.” as a Private Limited Company. This move was aimed at scaling our operations, enhancing professionalism, and expanding our reach across India.
Today, Gupta Solar is no longer limited to just I&C services. We have broadened our scope to include Solar EPC (Engineering, Procurement & Construction), Fabrication, and Industrial Electrical Works.
With these expanded services, we now provide complete turnkey solutions for large industries, plants, and commercial projects — from design and procurement to installation and maintenance.
Gupta Solar has now become a trusted name — one that customers rely on, and we are committed to nurturing this trust for the long term.
गुप्ता सोलर: एक विज़न से सफलता तक का सफर
Gupta Solar – एक सोच, जो आज हकीकत बन चुकी है
गुप्ता सोलर की स्थापना श्री पंकज गुप्ता द्वारा जनवरी 2019 में इस मिशन के साथ की गई थी कि “सौर ऊर्जा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए।” उस समय न तो कोई रजिस्टर्ड कंपनी थी और न ही कोई बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर — बस एक मजबूत इरादा और मेहनत करने की लगन थी।
शुरुआती दिनों में हमने बिना किसी आधिकारिक पंजीकरण के, छोटे-छोटे सोलर I&C (Installation & Commissioning) प्रोजेक्ट्स से कार्य शुरू किया। सीमित संसाधनों के बावजूद, हमने ग्राहकों का भरोसा जीता और धीरे-धीरे सोलर सेक्टर में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई।
फरवरी 2022 में, जैसे-जैसे काम का दायरा बढ़ा और भरोसा मजबूत हुआ, हमने “Gupta Solar” नाम से एक प्रोप्राइटरशिप फर्म की स्थापना की और उसका GST एवं MSME रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अंतर्गत हमने I&C कार्यों को और अधिक व्यवस्थित व प्रोफेशनल रूप से संचालित करना शुरू किया।
नवंबर 2024 में हमने एक और बड़ा कदम उठाया — “Gupta Solar Solutions Pvt. Ltd.” नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड की। इस कदम का उद्देश्य था हमारे कार्य को एक मजबूत कॉर्पोरेट पहचान देना, उसे पूरे भारत में विस्तार योग्य बनाना, और ग्राहकों को एक उच्चस्तरीय सेवा अनुभव प्रदान करना।
आज गुप्ता सोलर सिर्फ I&C तक सीमित नहीं है। हमने अपने कार्यक्षेत्र को और विस्तार देते हुए अब सोलर EPC (Engineering, Procurement & Construction), फैब्रिकेशन (Fabrication) और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल वर्क्स जैसे क्षेत्रों में भी कदम रख दिया है।
इस विस्तार के साथ, हम बड़ी इंडस्ट्रीज़, प्लांट्स और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए एक सम्पूर्ण समाधान (Complete Solution) प्रदान कर रहे हैं — डिज़ाइन से लेकर इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस तक।
आज “Gupta Solar” एक ऐसा नाम बन चुका है जिस पर ग्राहक भरोसा करते हैं, और विश्वास के इस रिश्ते को हम लंबे समय तक बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।